किंग खान के किंग मूवी के टीजर ने आते ही यूट्यूब में मचाया तहलका. King khan ke king movie ke teaser ne ate hi youtube me machaya tahalka

 शाहरुख़ खान का किंग फिल्म का टीजर हुआ रिलीज 

आज शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर हुआ रिलीज जिसने आते ही यूट्यूब पर मचाया तहलका आइए जानते है इस टीजर की खासियत


King movie teaser


1. शाहरुख़ के जन्मदिन पर रिलीज  

मेकर ने इस बार शाहरुख खान की फिल्म के टीजर को उनके जन्म दिवस रिलीज करके उनके फैंस को बर्थडे गिफ्ट पेस किया है।

2. किंग फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर मचाया धमाल 

शाहरुख के किंग मूवी के टीजर ने आते ही मचाया तहलका जिसने रिलीज के 8 घंटे के अंदर ही 15 मिलियन व्यू पर पर लिया और रिकॉर्ड बनाया 

3. एक्शन से भरपूर हॉलीवुड फिल्म की झलक

किंग मूवी का टीजर देखकर लग रहा है कि ये एक्शन से भरपूर है इसे देखकर हॉलीवुड स्टाइल एक्शन देखने को मिलेगा
किंग मूवी

4. बॉलीवुड के लिए संजीवनी

बॉलीवुड की फिल्में साउथ की फिल्म की अपेक्षा पिछड़ती जा रही लेकिन शाहरुख खान की पठान और जवान फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा काम कर इस भ्रांति को खत्म किया किंग फिल्म से भी उम्मीद है कि ये सारी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेगी और बॉलीवुड फिल्म का रुतबा फिर से खायब करेगी।

5. जबरजस्त कहानी

टीजर में शाहरुख एक कैदी की वेश में है और वो कैदियों से घिरा नजर आ रहा है हो सकता है ये कहानी जेल ब्रेक से हो हो या कुछ और बेहतरीन कहानी हो ये टीजर में स्पष्ट नहीं हो पा रहा।
कुल मिलाके इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहेगा
जो 2026 में रिलीज होगा।

Santosh banjara

हेल्लो दोस्तो मेरा नाम संतोष बंजारा है। मेरी रूचि शायरी ,कविता लेखन में है मै अपने इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी भावनाएं आपतक पहुंचाने की कोशिश करता हु अगर मेरा कार्य आपको अच्छा लगता है तो आप इसे लाइक करे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने