अनुपमा सीरियल: अनुज और श्रुति की शादी की तारीख हुई तय क्या अनुज श्रुति को सब सच बता देगा। Anupamaa: Anuj aur Shruti ki shadi ki tarik Hui tay kya Anuj Shruti ko sab sach bata dega .

अनुपमा सीरियल लेटेस्ट अपडेट: अनुज श्रुति की शादी हुई तय श्रुति ने अनुज को दिखाई अपनी शादी की कार्ड क्या अनुज श्रुति को अपने और अनुपमा के बारे में सब सच  बता देगा।

Anupama serial
अनुपमा सीरियल लेटेस्ट एपिसोड


अनुपम सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अनुपमा तय करती है की वह सब कुछ भूल कर एक नई शुरुवात करेगी  वो अपने लिए जिएगी।

इधर अनुज परेशान सा दिख रहा है वह दुविधा में फंसा हुआ है कि वह आध्या की बात मानकर अनुपमा को अपने ख्यालों से निकाल दे या अपने दिल की सुने और अनुपमा से बात करें इसलिए कई बार वह अनुपमा को फोन लगाने की भी कोशिश करता है लेकिन अनुपमा फोन नहीं उठाती अनुपमा को भी यह मालूम हो गया है कि अनुज उसको फोन कर रहा है । वह भी घबराई हुई सी है उसे अपना बीता समय याद आ रहा है।

इधर अनुज श्रुति को सब कुछ सच-सच बता देने की ठान चुका है और वह श्रुति के पास अपने और अनुपमा के बारे में सब बताने जाता है लेकिन वहां पर एक नया ट्विस्ट आता है की श्रुति अपने शादी का एक डेमो कार्ड लेकर अनुज को दिखाती है और बोलती है कि उनकी मम्मी पापा ने ज्योतिषी से शादी की तारीख तय कर ली है अब वह अनुज से पूछती है की  वह इससे सहमत है कि नहीं अनुज एक नई दुविधा में फंस चुका है अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की अनुज शादी श्रुति के साथ एक्सेप्ट करता है या वह श्रुति को सब कुछ सही-सही बता देगा अगर वह श्रुति को सब कुछ सही-सही बता देगा और यह शादी टूट जाती है तो इससे आध्या दुखी होगी और अनुज आध्या से भी बहुत प्यार करता है  क्या वह आद्या की खातिर अपने प्यार की कुर्बानी देगा यह सब सवालों का जवाब आपको आने वाले एपिसोड में मिलेगा।

Santosh banjara

हेल्लो दोस्तो मेरा नाम संतोष बंजारा है। मेरी रूचि शायरी ,कविता लेखन में है मै अपने इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी भावनाएं आपतक पहुंचाने की कोशिश करता हु अगर मेरा कार्य आपको अच्छा लगता है तो आप इसे लाइक करे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने