Anupama serial : anupama ke jivan me ane wala hai ek naya tufan jane kaise अनुपमा के जीवन में आने वाला है एक नया तूफान जाने कैसे

 अनुपमा और अनुज का आमना सामना जाने क्या होगा आगे

Anupama

कल के एपसोड में अपने देखा यशदीप के यह एक मीटिंग थी वहा पर अनुज कपाड़िया और अनुपमा का आमना सामना हो चुका है अनुपमा को देखकर अनुज भावुक दिखाई पड़ता है अनुपमा भी कुछ भावुक होकर वहा से चली जाती है अब सवाल है आज के एपिसोड में क्या होगा।
दोस्तो आप भी हो अनुपमा के दीवाने तो आइए जानें की कोशिश करे की आने वाले समय में अनुपमा के जीवन में क्या क्या नया तूफान आने वाला है 
कुछ सवाल है जो दर्शको के मन में उठता होगा आइए जानते है वे कौन से सवाल है
1. क्या अनुज श्रुति को अनुपमा और उसके बारे में बता देगा और अपनी दिल की सुनेगा और अनुपमा से मिलने की कोशिश करेगा।
2. क्या अनुज अध्या(छोटी) के लिए अपने दिल में पत्थर रख कर अनुपमा से दूरी बनाए रखेगा।
3. अध्या अनुपमा से मिलकर कैसे बर्ताव करेगी।
4. किस्मत ने वनराज और अनुपमा को फिर से किसी डॉक्यूमेंट में साइन के बहाने मिलाने वाला है।
5. क्या यशदीप मन ही मन अनुपमा को चाहने लगा है
       ये सब सवाल आपके मन में ही उठ रहा होगा तो चलिए पता लगाते है क्या हो सकता है आगे

1. दो दोस्तों मुझे लगता है यशदीप धीरे-धीरे अनुपम अनुपमा से दोस्ती बढ़ाएगएऔर आगे जाकर वह अनुपम से शादी के लिए प्रपोज कर सकता है उनकी है भाव से तो यही लगता है। 2.  दूसरा यह हो सकता है की वनराज डॉक्यूमेंट में डॉक्यूमेंट में साइन के बहाने अनुपमा से मिले और उनके बीच किस बात को लेकर अनबन हो सकती है और स्टोरी बढ़ सकती है।
3. एक और महत्वपूर्ण बात हो सकती है कि अनुज श्रुति को अपने और अनुपमा के बारे में सब कुछ सही-सही बता देगा जिससे श्रुति खुद ही अनुज से रिश्ता तोड़ देगी और अनुज का अनुपमा के साथ रिश्ता बनने के लिए एक नया रास्ता खुल जाएगा।

4. एक  यह भी हो सकता है की अनुपमा अध्या (छोटी) से मिलने का प्रयास करेगी और आध्या उसको बुरा भला कहेगी उनके रिश्तों में और भी दूरी आएगा और अनुपमा अपने रिश्ते को अध्या के साथ बेहतर करने का प्रयास करेगी।

   इसके अलावा और बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब हमें आने वाले एपिसोड में मिलेगा जैसे वनराज कभी माही को एक्सेप्ट कर पाएगा कि नहीं ये सब सवाल का जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा।

Santosh banjara

हेल्लो दोस्तो मेरा नाम संतोष बंजारा है। मेरी रूचि शायरी ,कविता लेखन में है मै अपने इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी भावनाएं आपतक पहुंचाने की कोशिश करता हु अगर मेरा कार्य आपको अच्छा लगता है तो आप इसे लाइक करे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने