गुम है किसी के प्यार में सीरियल :इशांत शावी को अपनी बाहों में पकड़ कर घर ले आया उधर रीवा भी घर छोड़कर ईशान साथ रहने आ गई अब क्या होगा आगे। Ghum hai kisi ke pyar me serial : ishan shavi ko apne baho me pakad kar le aya

इशांत शावी को घर ले आया उधर रीवा भी घर छोड़कर ईशान साथ  रहने आ गई अब क्या होगा आगे।
Ghum hai kisi ke pyar me


स्टार प्लस के मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में में हमने देखा कि ड्राइवर ने किसी तरह इंसान और सभी को बचाकर अस्पताल पहुंचाया इधर रीवा की मां रेवा को समझती है कि वह अपने शादी के जोड़े को जला दे तथा ईशान को भूल जाए उसकी शादी हो चुकी है  रीवा बोलती है कि मैं इस शादी को नहीं मानती मेरी शादी ईशान से तय हुई थी मैं उसी से शादी करूंगी  तब उसकी मां बोलती है कि तुम अगर उसको नहीं भूली तो मैं तुम्हें छोड़कर मुंबई चली जाऊंगी।

इधर ईशान के मम्मी पापा को पता चलता है कि ईशान को गोली लगी है तब वो परेशान हो जाते हैं और ऋषिकांत डांटते हैं कहते हैं की गोली कैसे चली तुम्हें तो हमने बोला था कि शावि को कुछ मत करन केवल किडनैप करना फिर गोली कैसे चली ऋषिकांत रोने लगता है।

 इसी बीच ईशान बेहोश शावी को अपने बाहों में लेकर घर ले आया है जब वह घर में इंटर करता है तो रंगोली के कलर उसके जूते में लग जाते हैं और उनके घर में उसकी पैरों की छाप पड़ जाती है। ऐसा लगता है मानो शावी का गृह प्रवेश हो रहा हो।

आने वाले एपिसोड के ट्रेलर में हमने देखा की ईशान की मां  ईशान को डांटती है कि वह शावी को घर लेकर क्यों आया तब ईशान बोलता है कि उसने शावी से शादी कर ली है उसकी वह पत्नी है और यह भी उसका घर है तब ईशान की मां बोलती है कि हम इस शादी को नहीं मानते।

 और उधर रीवा अपने घर से सब नाता तोड़कर ईशान के घर आ गई है और बोलती है कि मैं अपने घर वालों के साथ नाता तोड़कर यहां आ गई हु अब इसी घर में रहूंगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होगा।

Santosh banjara

हेल्लो दोस्तो मेरा नाम संतोष बंजारा है। मेरी रूचि शायरी ,कविता लेखन में है मै अपने इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी भावनाएं आपतक पहुंचाने की कोशिश करता हु अगर मेरा कार्य आपको अच्छा लगता है तो आप इसे लाइक करे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने