इशांत शावी को घर ले आया उधर रीवा भी घर छोड़कर ईशान साथ रहने आ गई अब क्या होगा आगे।
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में में हमने देखा कि ड्राइवर ने किसी तरह इंसान और सभी को बचाकर अस्पताल पहुंचाया इधर रीवा की मां रेवा को समझती है कि वह अपने शादी के जोड़े को जला दे तथा ईशान को भूल जाए उसकी शादी हो चुकी है रीवा बोलती है कि मैं इस शादी को नहीं मानती मेरी शादी ईशान से तय हुई थी मैं उसी से शादी करूंगी तब उसकी मां बोलती है कि तुम अगर उसको नहीं भूली तो मैं तुम्हें छोड़कर मुंबई चली जाऊंगी।
इधर ईशान के मम्मी पापा को पता चलता है कि ईशान को गोली लगी है तब वो परेशान हो जाते हैं और ऋषिकांत डांटते हैं कहते हैं की गोली कैसे चली तुम्हें तो हमने बोला था कि शावि को कुछ मत करन केवल किडनैप करना फिर गोली कैसे चली ऋषिकांत रोने लगता है।
इसी बीच ईशान बेहोश शावी को अपने बाहों में लेकर घर ले आया है जब वह घर में इंटर करता है तो रंगोली के कलर उसके जूते में लग जाते हैं और उनके घर में उसकी पैरों की छाप पड़ जाती है। ऐसा लगता है मानो शावी का गृह प्रवेश हो रहा हो।
आने वाले एपिसोड के ट्रेलर में हमने देखा की ईशान की मां ईशान को डांटती है कि वह शावी को घर लेकर क्यों आया तब ईशान बोलता है कि उसने शावी से शादी कर ली है उसकी वह पत्नी है और यह भी उसका घर है तब ईशान की मां बोलती है कि हम इस शादी को नहीं मानते।
और उधर रीवा अपने घर से सब नाता तोड़कर ईशान के घर आ गई है और बोलती है कि मैं अपने घर वालों के साथ नाता तोड़कर यहां आ गई हु अब इसी घर में रहूंगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होगा।