![]() |
अनुपमा सीरियल: क्या आध्या अनुज और अनुपमा के बीच आ जायेगी।Anupama serial : kya adhya Anuj aur anupama ke bich aa jayegi
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाली सीरियल अनुपमा दिलचस्प मोड़ ले चुका है दोस्तों बीते एपिसोड में हमने देखा कि अनुज अनुपमा से बात करने के लिए बेकरार है इसी बीच श्रुति अनुज को अपनी शादी का कार्ड दिखती है तथा बताती है कि उनके मम्मी पापा ने उन दोनों की शादी का डेट फिक्स कर दिया है लेकिन अनुज और आध्या की वर्तमान स्थिति को देखते हुए श्रुति बोलती है कि अनुज चाहे तो अपनी इच्छा उसे बता सकता है अनुज कोशिश भी करता है की श्रुति को सब सच-सच बता दें लेकिन वह सोचता है कि श्रुति ने अनुज की और आध्या की कितनी मदद की है करके वह रुक जाता है
इधर अनुज अनुपमा से बात करने के लिए बेकरार सा दिखता है उसके दिलों दिमाग में अनुपमा छाई हुई होती है वह अनुपमा को कॉल भी करता है जैसे ही अनुपमा फोन उठाती है वहां पर आध्या आ जाती है और अनुज को बहुत डांटती है बोलती है कि उस औरत को आपने कॉल क्यों किया आपने मुझसे मेरी प्रॉमिस तोड़ दी अपने मुझसे वादा किया था कि आप उनसे कभी बात नहीं करेंगे और वह अनुज से झगड़ के घर से निकल जाती है अनुज उसके पीछे-पीछे दौड़ता है और अनुज और आध्या में लड़ाई होती है अनुज उसे समझाना है कि उसे औरत मत बोलो वो कोई औरत नहीं है तुम्हारी मां है और समझता है कि जैसे लग रहा है तुम्हारे अंदर कुछ फीलिंग है उसके लिए तुम्हारी फीलिंग को मैं समझ रहा वैसे तुम भी मेरी फीलिंग को समझो जब से मैं अनुपम से मिला हूं मेरे दिल और दिमाग में सिर्फ वही है इतने में अध्या बोलती है की आप उस औरत से कभी बात मत करना आप उससे अपना सारा नाता तोड़ दो आपने मुझसे किया वादा तोड़ा।
के तो लगता है कि आध्या अनुपम और अनुज को कभी एक होने नहीं देंगे अब आने वाला एपिसोड में ही पता चलेगा कि क्या होगा दोस्तों ट्रेलर में हम देख चुके हैं कि आध्या अनुपमा से मिलती है और अनुपमा को बुरा भला कहती है कि तुम हमारी जिंदगी में क्यों आई मेरे पाप से मिलना छोड़ दो और अनुपमां और आध्या के बीच झगड़ा होने के बाद यशदीप की बाहों में अनुपमा बेहोश हो जाती है क्या यशदीप और अनुपम करीब आएंगे आने वाले एपिसोड में हमें इन सब का जवाब मिलेगा
Tags
Anupama