गुम है किसी के प्यार में सीरियल : शावी को मिला ईशान और रावी की शादी का कार्ड अब क्या होगा आगे।Ghum kisike pyar me: shavi ko Mila ishan aur raavi ki shadi ka card ab kya hoga age.

स्टार प्लस कर के मसूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक दिलचस्प मोड़ आ चुका है, पिछले एपिसोड में हमने देखा की सवी किसान के घर में सोई हुई है जैसे ही उसे होश आता है वह ईशान और रवि की तस्वीर देखी है तथा वहीं पर उसे निशान और रवि की शादी की कार्ड मिलती है जिसमें शादी की तारीख आज की होती है तब सभी को पता चलता है कि आज ईशान और रवि की शादी होने वाली थी जैसे ही ईशान वहां पहुंचता है सभी उसे रहती है कि आज तुम्हारी और रवि मैं की शादी होने वाली थी तुमने इस बात को मुझे क्यों छुपाया अगर तुमने बताया होता तो मैं तुमसे यह शादी नहीं करती तब ईशान कहता है कि यह सब मैं तुम्हारी ताई के लिए किया हूं तब शावी कहती है कि ताई को समझाया जा सकता था उसे अगर तुम अपनी स्थिति के बारे में बताते तो हो सब समझ जाती तुमने यह गलत किया अब मैं इस घर से जा रही हूं मेरी यहां मेरे लिए कोई जगह नहीं करके शावी जाने लगती है
इधर रावी भी ईशान के घर आ गई है और वह ईशान से मिलना चाहती है ईशान रावी को अब क्या जवाब देगा। दोस्तों आने वाले एपिसोड में हमें इन सब का जवाब मिलेगा।