अनुपमा सीरियल: कौन है अनुपमा की बरबादी का जिम्मेदार परितोष, श्रुति या मिस्टर गुलाटी

Anupma

अनुपमा सीरियल: कौन है अनुपमा की बरबादी का जिम्मेदार परितोष, श्रुति या मिस्टर गुलाटी 

दोस्तों  स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा काफी रोमांचक स्थिति में हमने पिछली एपिसोड मैं देखा कि अनुपमा एक नई मुसीबत में फंस चुकी है उसके रेस्टोरेंट में बिरयानी में कॉकरोच मिलने के बाद गवर्नमेंट ने काफी सख्त रवैया अपनाया है तथा उसके रेस्टोरेंट को सील कर दिया है ।
इधर मिस्टर ढिल्लों ने भी अनुपमा से किनारा कर लिया है तथा  आध्या भी अनुपमा का चेहरा देखना नहीं चाहती  ऐसे में अनुपमा अब कहा जायेगी।
पर अनुज ने अनुपमा का साथ नही छोड़ा वो अनुपमा के लिए लड़ना चाहता है ।
पर अनुपमा अनुज को खुद से दूर रहने बोलती है वो नही चाहती की उसके दुखो का साया अनुज पर पड़े।

आखिर किसने मिलाया बिरयानी में कॉकरोच

अब सवाल ये उठता है की आखिर बिरयानी में कॉकरोच मिलाया किसने  मिलाया ।

क्या परितोष ने किया है ये सब

पहला सक तो परितोष शाह पर जाता है जो अनुपमा से बदला लेना चाहता है तथा एक दिन अपनी खुद का बड़ा सा रेस्टोरेंट खोलना चाहता है।

या श्रुति का है ये काम

श्रुति अनुपम को अनुज से दूर करना चाहती है वह चाहती है कि रेस्टोरेंट बंद होजाए ताकि अनुपम उस छोड़कर  चली जाए। 

मिस्टर गुलाटी का है ये सब सड़यंत्र 

मिस्टर गुलाटी भी चाहते हैं कि कोई भी रेस्टोरेंट उनके  रेस्टोरेंट के कंपटीशन में ना रहे हो सकता है मिस्टर गुलाटी ने यह सब करवाया हो ताकि रेस्टोरेंट बंद हो जाए और उनका रेस्टोरेंट चल पड़े।
पॉसिबिलिटी तो कई पर इन सब का उत्तर हमे आने वाले एपिसोड मे मिलेगा।

Santosh banjara

हेल्लो दोस्तो मेरा नाम संतोष बंजारा है। मेरी रूचि शायरी ,कविता लेखन में है मै अपने इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी भावनाएं आपतक पहुंचाने की कोशिश करता हु अगर मेरा कार्य आपको अच्छा लगता है तो आप इसे लाइक करे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने