अनुपमा सीरियल आज का एपिसोड
हेलो दोस्तों अनुपमा सीरियल एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है प्रेम और माही की सगाई नजदीक है और शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे है आइए देखते है आज के एपिसोड में क्या हुआ
माही ने अनुपमा को अनु माँ कह कर पुकारा
माही कई दिन से सोच रही थी कि वह शादी के बाद अनुपमा को अनुड़ी की जगह अनु मां कह कर पुकारे जी अनुपमा ने भी माही से कहा कि वह उसे मां कह कर पुकारे माही के मां कहने पर अनुपमा और माही दोनों भावुक हो गए तथा एक दूसरे को गले लगाया फिर माही प्रेम के साथ शादी की शॉपिंग के लिए गए।
शॉपिंग के दौरान प्रेम का मन कही और था
माही और प्रेम जब शॉपिंग के लिए गए थे तब प्रेम का मन नहीं लग रहा था वह किसी खयालों में गुम था। माही के बार बार कपड़े पसंद करने केवसावल पर वह माही से ही अपनी पसंद का दोनों के लिए कपड़े ख़रीदने बोलता है
शॉपिंग के दौरान प्रेम और राही की मुलाकात
जब माही और प्रेम शॉपिंग के कर रहे थे वही राही भी प्रेम से बचने के लिए उसी शॉप में कपड़े ट्राय कर रही थी उसने प्रेम की पसंदीदा ऑरेंज रंग के कपड़े पहने थे प्रेम की नजर उस पर पड़ती है प्रेम को लगता है कही वह सपना तो नहीं देख रहा इसी बीच बैकग्राउंड में हमे तुमसे प्यार कितना गाना चलता है वो सीरियल की रोमांटिक इमोशन को अलग स्तर पर ले जाता है प्रेम को फिर यकीन होता है कि वो हक़ीकत में राही को देख रहा था प्रेम रही से कहता है कि वह उसे बचने की कोशिश क्यों कर रही है इसी बीच राही गिर रही होती है तो प्रेम उसे थम लेता है। और दोनों कपड़ों में उलझ जाते है इसी बीच उस शॉप के स्टाफ उनके बेस्ट जोड़ी कहकर पुकारती है
माही की राही को नसीहत
इसी बीच माही राही से बोलती है कि वो जानती है राही और प्रेम अच्छे दोस्त है पर अब उन दोनों को थोड़ी दूरी बना के रखनी चाहिए क्योंकि कल जो हुआ उससे गलत संदेश न जाए राही माही आश्वासन देती है कि ऐसा ही होगा
माही को पता चला राही प्रेम के लिए गुंडों को पीटी थी
इसी बीच जब माही राही प्रेम घर जा रहे थे तभी इक गुंडा आ कर राही को भाभी जी करके संबोधित करता है और प्रेम को बताता है कि राही आपसे बहुत प्यार करता है क्योंकि जब हमने आपको मारा था उसके बाद राही ने बदला लेने लिए हमे बहुत मारा था यह बात जानकार माही गुस्सा हो जाती है और वो वहां से चली जाती है
शो में आने वाला ट्विस्ट
अपकमिंग प्रोमो में हमने देखा कि अनुपमा की मुलाकात एक अनजान लड़की प्राथना से होती है तथा वह उसे घर लेकर आती है प्राथना और प्रेम की कोई मिस्ट्री है जो आने वाले एपिसोड में जाके खुलेगा आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Tags
Anupama